EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

एलपीजी गैस की भारी किल्लत के कारण उपभोक्ता पिछले कई दिनों से हैं परेशान
Link
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 200 4000
    24 Nov 2025 10:01 AM



यूपी संत कबीर नगर। मेहदावल क्षेत्र में एलपीजी गैस की भारी किल्लत के कारण उपभोक्ता पिछले कई दिनों से परेशान हैं। स्थिति यह है कि गैस हॉकर दुकानों पर गैस सिलेंडर ब्लैक में बेचे जाने की शिकायतें तेज़ी से बढ़ रही हैं।

सूत्रों के अनुसार कई चाय की दुकानों पर गैस सिलेंडर ब्लैक में 950 रुपये तक बेचा जा रहा है, जबकि सरकारी दर 915 रुपये निर्धारित है।
लोगों का आरोप है कि कुछ हॉकर सरकारी नियमों को ठेंगा दिखाते हुए अधिक पैसे लेकर सिलेंडर बेच रहे हैं, और सरकार व गैस मालिकों को बदनाम कर रहे हैं।

 हॉकर रामकुमार पर गंभीर आरोप

उपभोक्ताओं ने बताया कि

  • 6 दिनों से बुकिंग होने के बावजूद हॉकर रामकुमार गैस देने से इनकार कर रहा है।

  • बिना बुकिंग वाले लोगों को वह कथित रूप से ब्लैक में अधिक पैसे लेकर सिलेंडर दे रहा है।

  • जिन उपभोक्ताओं की 10 दिन पुरानी बुकिंग है, उन्हें भी गैस नहीं दी जा रही।

  • रामकुमार ने एक उपभोक्ता की पासबुक में एंट्री तो कर दी, लेकिन अगली सुबह किसी को भी गैस नहीं दी।

🔴 उपभोक्ताओं में रोष

लगातार परेशानी से तंग आकर लोग प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। देखे संत कबीर नगर से राज कुमार वर्मा की रिपोट  151109870

20251124095908690515452.mp4



Subscriber

188190

No. of Visitors

FastMail