यूपी प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज का दौरा किया इस दौरान उन्होंने संगम पर गंगा पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की और आगामी माघ मेले की तैयारी का जायजा लिया आपको बता दे की शनिवार सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री का आगमन हुआ इसके बाद सीएम योगी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के आवास पर पहुंचे और पवन पुत्र हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिए इस अवसर पर पूर्व किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रमेश कुमार पांडे और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री ने माघ मेले की तैयारी को लेकर अधिकारियो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और उन्होंने मेले के दौरान सुरक्षा स्वच्छता यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और वही पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि माघ मेला उत्तर प्रदेश की संस्कृति और धार्मिक पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे भव्यता को सुगम माता की साथ संपन्न कराना सरकार की प्राथमिकता है उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की कोताही न वरतने की हिदायत दी इस मौके पर भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे । देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोट

20251123085712279871536.mp4
20251123085733508652400.mp4
20251123085829305446858.mp4
20251123085852784633664.mp4
2025112308592334677804.mp4
20251123090015601680216.mp4
20251123090102910242823.mp4
20251123090129383760326.mp4
20251123090236876446647.mp4
20251123090323908244378.mp4