यूपी संतकबीरनगर। जिले में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में मतदाताओं को तमाम दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। नाम खोजने से लेकर फार्म भरने तक में दिक्कतें आ रही हैं।
अभी भी तमाम मतदाताओं के पास फार्म नहीं पहुंचा है। वहीं कुछ लोगों के फार्म बीएलओ के पास भी नहीं मिल रहे हैं। यही नहीं लोगों को वोटर लिस्ट से मिलान कराने में समस्या आ रही है। फार्म ऑनलाइन कराने में नेटवर्क की भी दिक्कतें हो रही हैं। एसआईआर प्रपत्र भरने में बीएलओ दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर लोग जूझ रहे हैं।
एक वार्ड में कई बूथ होने से लोगों को अपना नाम खोजने में दिक्कतें आ रही हैं। एक ही परिवार के लोगों का अलग-अलग बूथ पर नाम होने से बीएलओ को खोजना पड़ रहा है। केवटलिया सानी के मतदाताओं ने बताया कि वोटर लिस्ट से नाम खोजने में समस्या आ रही है। फार्म किस बीएलओ के पास चला गया पता नहीं चल रहा है। पुर्व सभासद राधेश्याम निषाद ने बताया कि उनका ही फार्म नहीं मिल रहा है। वहीं वोटर लिस्ट से नाम मिलान में दिक्कत आ रही है। देखे संतकबीरनगर से राज कुमार वर्मा की रिपोट 151109870

20251122162650945522784.mp4
202511221628481335528.mp4