डीएम ने गणना प्रपत्रों के कार्यो में लापरवाही मिलने पर सुपरवाइजर को लगायी कड़ी फटकार,
यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी नेविशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत तहसील लालगंज के प्राथमिक विद्यालय सराय आनादेव व तहसील कुण्डा अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कानूपुर बिहार, प्राथमिक विद्यालय कोर्रही-प्रथम (बाबागंज), प्राथमिक विद्यालय भिटारा बिहार, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुन्दरगंज विकास क्षेत्र कुण्डा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति भी मौजूद रहे। यह निरीक्षण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए किया गया।
प्राथमिक विद्यालय कोर्रही में निरीक्षण के दौरान गणना प्रपत्रों के कार्य में सुपरवाइजर शिवराम गुप्ता (लेखपाल) की लापरवाही सामने आने पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि अभियान के महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राथमिक विद्यालय भिटारा बिहार में 622 में से केवल 250 गणना प्रपत्रों के वितरण की स्थिति पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शेष सभी प्रपत्र आज ही वितरित कराने के निर्देश दिए। 150 फार्म ऑनलाइन किए जाने पर उन्होंने इस कार्य में और तेजी लाने को कहा। निरीक्षण के दौरान बीएलओ नीरज मिश्रा अनुपस्थित पाए गए, कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि बीएलओ अवकाश पर है जिस पर डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी को स्वयं विद्यालय में बैठकर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय सुन्दरगंज में भी गणना प्रपत्रों के वितरण में लापरवाही तथा ग्राम प्रधान द्वारा अपेक्षित सहयोग न मिलने पर डीएम ने असंतोष जताया और संबंधित कर्मचारियों को तत्काल वितरण कार्य में तेजी लाने को कहा। यहां भी बीएलओ अजय कुमार (शिक्षा मित्र) के अनुपस्थित होने पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी स्तर की लापरवाही अस्वीकार्य है।
इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय सराय आनादेव व प्राथमिक विद्यालय कानूपुर बिहार का भी डीएम ने निरीक्षण कर बीएलओ एवं सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ से घर-घर जाकर प्रपत्र वितरण की प्रगति, मतदाताओं से संपर्क तथा जमा किए गए प्रपत्रों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक पात्र मतदाता तक गणना प्रपत्र पहुंचना सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। मतदाताओं को प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के बारे में भी समुचित जानकारी देना सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने सभी बीएलओ और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपना गणना प्रपत्र अवश्य भरें और इस महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग दें। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की रिपोर्ट 151019019

20251121200406899157337.mp4
2025112120041280176138.mp4
20251121200433766211507.mp4