प्रयागराज। एसआईआर पर बूथ स्तर पर लग जाएं कार्यकर्ता: प्रभा शंकर पांडेय
शुक्रवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) अभियान को लेकर सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में शहर उत्तरी विधानसभा की बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसआईआर के शहर उत्तरी विधानसभा संयोजक प्रभा शंकर पांडेय ने कहा कि 4 दिसंबर तक ही मतदाता गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) अभियान चलेगा। अब युद्ध स्तर पर लग जाना है। विपक्षियों के मनसूबों को ध्वस्त करने के लिए एसआईआर को गंभीरता से लें कार्यकर्ता। 4 दिसंबर तक सारे काम एक तरफ और मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान एक तरफ रखकर पूरे परिश्रम से अपने अपने बूथों पर कार्यकर्ता पदाधिकारी सक्रिय हो जाएं। कार्यकर्ता व बीएलए 2, बीएलओ से संपर्क करें व अपने मोहल्लों बूथों कालोनियों में जाकर गणना प्रपत्र बंटवाने का काम करें। फार्म कैसे भरना है इसकी जानकारी के लिए मंडल, विधानसभा व कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। अभियान में जनप्रतिनिधि से लेकर बूथ अध्यक्षों तक को लगना होगा। कमरे से बाहर निकलकर हमें काम करना है एसआईआर को लेकर। बीएलओ यदि काम नहीं कर रहे तो बीएलए 2 उसके बारे में रिपोर्ट तैयार कर जानकारी दें और बीएलए 2 भी ढिलाई न बरतें सक्रियता से 4 दिसंबर तक अभियान में लगे रहें। हर छोटे से छोटे बिंदु पर ध्यान देते हुए कार्य करना होगा। बूथ स्तर पर विशेष प्रयास करते हुए विचार परिवार के लोगों को मतदाता सूची में जरूर जुड़वाना होगा। आवश्यक कामों को छोड़कर एक महीने इस अभियान में अपना पूरा समय देने की कोशिश करें पार्टी कार्यकर्ता। उम्मीद है कि प्रयागराज महानगर के कार्यकर्ता मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में संगठनात्मक स्तर पर पूरे प्रदेश में एक नजीर प्रस्तुत करेंगे।
बैठक का संचालन महानगर महामंत्री एवं अभियान के महानगर संयोजक कुंज बिहारी मिश्रा ने किया। विक्रमजीत भदौरिया, देवेश सिंह, राघवेंद्र कुशवाहा, विनोद प्रजापति, राजू पाठक, सचिन जायसवाल, मनोज श्रीवास्तव, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, मंजेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, हेमंत बनर्जी दादा, सुजीत कुशवाहा आदि उपस्थित रहे । रिपोर्ट मनोज सिंह 151008265
