यूपी शाहाबाद, हरदोई (उत्तर प्रदेश)। तहसील शाहाबाद के मंडी समिति स्थित क्रय केंद्र पर किसानों से अवैध वसूली और मनमानी के गंभीर आरोप सामने आए हैं। किसानों का कहना है कि उनका अच्छा गुणवत्ता वाला धान भी जानबूझकर “खराब” बताकर घूस ली जा रही है।
ताज़ा मामला किसान अनूप कुमार का है, जिन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र के कर्मचारियों ने उनका धान खराब बताते हुए उनसे 100 रुपये प्रति कुंतल की दर से घूस मांगी, जबकि उनका धान पूरी तरह मानक के अनुरूप था।
अनूप कुमार के अनुसार, उनसे कुल 8500 रुपये की अवैध वसूली की गई, जो उन्होंने डिजिटल भुगतान के माध्यम से दिए। उन्होंने बताया कि भुगतान का स्क्रीनशॉट उनके पास मौजूद है।
किसानों का बड़ा आरोप — यह सिर्फ एक मामला नहीं
अनूप कुमार ने यह भी बताया कि
“यह सिर्फ मेरे साथ नहीं, कई किसानों से इसी तरह जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं।”
उनका कहना है कि आज़ाद नाम का व्यक्ति और मिथिलेश नाम का कर्मचारी किसानों से ऑनलाइन भुगतान के नाम पर घूस लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि इस तरह की वसूली से प्रदेश सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
मौके पर किसान अनूप कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने इस कार्रवाई के खिलाफ कड़ी नाराज़गी जताई और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। देखे हरदोई से सरोज कुमार की रिपोट 151171104
20251120221113198512353.mp4
