लालगंज में ब्यापारियों ने किया ब्यापार के राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता को सम्मानित।
लालगंज नगर में सांसद प्रमोद तिवारी को सम्मानित करते ब्यापारी
लालगंज में ब्यापारिक प्रतिष्ठान का शुभारंभ करते सांसद प्रमोद तिवारी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि रामपुरखास में ब्यापार के लगातार समृद्वि का आधार यहाँ सुरक्षा तथा संसाधनों का सुदृण वातावरण है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि लालगंज में तहसील, दीवानी कोर्ट, ट्रामा सेंण्टर जैसे बड़े सरकारी संस्थान यहाँ की तरक्की का बखान कर रहे हैं। वहीं शिक्षा का हब होने के साथ विधायक मोना के प्रयास से टाउन ऐरिया की शहरी सुविथा है। उन्होंने ब्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें निश्चिंत होकर ब्यापारिक कारोबार को बढ़ाने का सदैव यहाँ सुरक्षित माहौल मिलेगा।सांसद प्रमोद तिवारी ने बुधवार को लालगंज में रायबरेली _ प्रतापगढ़ रोड पर जय अंबे प्रतिष्ठान को समारोहपूर्वक लोगों को समर्पित किया। प्रतिष्ठान के संचालक पप्पू गुप्ता व राजेश गुप्ता ने ब्यापारियों के समूह के साथ विपक्ष के उप नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख इ अमित प्रताप सिंह पंकज,चेयरपर्सप्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल महेश रहे। अध्यक्षता उद्योग ब्यापार मंण्डल अध्यक्ष उदय शंकर दुबे व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर राजकुमार मिश्र, इ सुनील पांण्डेय, गुड्डू तिवारी, संजय सिंह, शिवाकांत द्विवेदी, राजेश विश्वकर्मा, राजा शुक्ला, संजय सोनी, आदि रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
