महिला आयोग की सदस्य ने थाना दिलीपपुर में बने महिला हेल्पडेस्क का किया निरीक्षण
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा के द्वारा आज विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम ब्लाक सभागार मे जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल कार्यक्रम ंका आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग व समूह की महिलाओं द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन किया गया एवं दवाओं आदि के सम्बन्ध में महिला आयोग की सदस्य ने जानकारी ली। जनसुनवाई के दौरान समय से महिलाओं की उपस्थिति न होने पर महिला आयोग की सदस्य ने खण्ड विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगायी और कहा कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को उच्च प्राथमिकता दी जाये जिससे महिलाओं की शिकायतों या समस्याओं का समाधान कराया जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में प्रत्येक जनसुनवाई की सूचना समय से गांव-गांव तक पहुॅचे ताकि अधिक संख्या में महिलायें अपनी समस्यायें रख सके। कार्यक्रम में कुछ महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याओं को अवगत कराया जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। महिला आयोग की सदस्य ने जागरूकता चौपाल में उपस्थित महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों, सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। उन्होने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो भी योजनायें संचालित है यदि किसी कारणवश नहीं प्राप्त हो रही है तो वह हमारे समक्ष रखे जिससे समस्या का निराकरण किया जा सके। उन्होने कहा कि जो महिलाये आत्मनिर्भर है वह अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने हेतु जागरूक करें जिससे हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर हो। उन्होने समूह की महिलाओं से कहा कि जो भी समूहों द्वारा प्रोडक्ट तैयार किये जाते है उसे प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित करें और अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समूहों द्वारा तैयार किये प्रोडक्ट को खरीदा जाये जिससे उनका मनोबल बढ़े और वह आत्मनिर्भर बन सके। इसके उपरान्त महिला आयोग की सदस्य ने थाना दिलीपपुर में बने महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया, वहां पर महिलाओं के शिकायती प्रकरणों के रजिस्टर का अवलोकन किया और सम्बन्धित पुलिस अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, उपजिलाधिकारी पट्टी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला पुलिस अधिकारी अंजना यादव सहित अभय शुक्ला, जया यादव उपस्थित अन्य सम्बन्धित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049

