EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 200 4000
    19 Nov 2025 18:45 PM



भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों की समस्याओं को प्राथमिकता पर कराया जायेगा निस्तारण-डीएम

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला सैनिक कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों द्वारा भूमि विवाद, अवैध कब्जा, शस्त्र लाइसेंन्स आदि के सम्बन्ध में अपनी-अपनी शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों द्वारा कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों को शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर प्रकरण से सम्बन्धित अधिकारियों को पत्राचार कर निराकरण कराये जाने हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों को आश्वस्त किया कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है उसका नियमानुसार प्राथमिकता से निस्तारण कराया जायेगा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि देश की एकता और अखण्डता को स्थापित करने में देश की तीनों सेनाओं का अहम योगदान है, देश की सुरक्षा और शांति बनाये रखने में सेनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, सैनिकों के पुरूषार्थ के ही बदौलत हमारे देश की एकता और अखण्डता अक्षुण्ण है। सैनिकों की सेवा से ही देश के लोग शान्तिपूर्वक रहते है और अपने कार्यो को सम्पन्न करते है। बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर दिनेश कुमार मिश्र, सैनिक कल्याण के कनिष्ठ सहायक कमल सिंह सहित भूतपूर्व सैनिक/आश्रित व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

188164

No. of Visitors

FastMail