फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़ । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकार, जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किया है। उन्होने कहा कि यदि कोई बीएलओ चिकित्सा कारणों, मातृत्व अवकाश अथवा उपार्जित अवकाश या किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से कार्य नहीं कर रहा है तो उनके स्थान पर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उनका चिन्हांकन कराकर उन बीएलओ का सहयोग सम्बन्धित सुपरवाइजर से शत् प्रतिशत कराना सुनिश्चित करेगें, यदि सम्बन्धित बीएलओ/सुपरवाइजर द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब तक जितने भी गणना प्रपत्र बीएलओ द्वारा सम्बन्धित मतदाता को उपलब्ध करा दिया गया है इसकी भौतिक जांच सम्बन्धित सुपरवाइजर/ईआरओ/एईआरओ द्वारा रैण्डमली सम्बन्धित ग्राम प्रधान, कोटेदार, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों से फीडबैक लेकर दस घरों का व्यक्तिगत भ्रमण कर पता करेगें कि गणना प्रपत्र भौतिक रूप से प्राप्त हुये है अथवा नहीं तथा गणना प्रपत्र सहीं रूप से भरे जाने की स्थिति की समीक्षा करते हुये इसकी जानकारी उसी दिन सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेगें यदि कार्य में गलत रिपोर्ट दी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही तत्काल अमल में लायी जाये। उन्होने कहा है कि सघन जांच के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाये कि जो गणना प्रपत्र सम्बन्धित मतदाता को प्राप्त हुये है उसमें यह सुनिश्चित करेगें कि सम्बन्धित मतदाता द्वारा सही प्रकार से गणना प्रपत्र भरा गया है अथवा नहीं, यदि किसी भी मतदाता को गणना प्रपत्र भरने में कोई दिक्कत हो तो उस कालम में क्या भरा जायेगा इसकी जानकारी सम्बन्धित बीएलओ/सुपरवाइजर द्वारा सम्बन्धित मतदाता को प्रदान की जायेगी। जिन बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र वितरित कर दियागया है एवं जिन बीएलओ द्वारा वितरित किया जा रहा है उसकी समीक्षा सम्बन्धित सुपरवाइज द्वारा की जायेगी तथा उसकी प्रगति रिपोर्ट सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद में अवस्थित समस्त 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सम्बन्धित सुपरवाइजर के साथ बैठक करके किसी भी दिन बीएलओ द्वारा अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा की जायेगी। यदि किसी बीएलओ का कार्य संतोषजनक नहीं है तो उसकी भी रिपोर्ट लिखित रूप में सम्बन्धित सुपरवाइजर द्वारा उसी दिन दी जानी है। अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है या हो गयी है उन व्यक्तियों का नाम आयोग के निर्देश के अनुसार घर-घर गणना के दौरान फार्म-6 के साथ घोषणा पत्र एवं घोषणा पत्र के पृष्ठा भाग पर मुद्रित सूचना पत्र सहित सम्बन्धित व्यक्तियों से भरवाकर उनका भी नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की कार्यवाही सम्बन्धित बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों के संग्रह के समय की जायेगी। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
