फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड काशीपुर। उधमसिंहनगर पुलिस के नशा मुक्ति अभियान को आज काशीपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी और निर्णायक सफलता दिलाई है। देर रात की गई एक सघन चेकिंग कार्रवाई में, पुलिस ने एक शातिर स्कूटी सवार तस्कर को रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपी के कब्ज़े से अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में ₹8 लाख से अधिक मूल्य के प्रतिबंधित इंजेक्शन और सिरप की एक भारी खेप बरामद हुई है।
स्कूटी से हो रही थी नशीले पदार्थों की अवैध ढुलाई
टांडा बागवाला–टांडा उज्जैन रोड पर चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने जब एक स्कूटी को रोका और उसकी तलाशी ली, तो टीम के होश उड़ गए। स्कूटी पर रखे दो बड़े गत्तों और तीन पेटियों में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ लदे थे।
ज़ब्त सामग्री का ब्योरा:
- इंजेक्शन: BINORPHINE–BUPRENORPHINE INJECTION IP के 200 कार्टन (कुल 5000 इंजेक्शन)।
- सिरप: CODINE PHOSPHATE व TRIPROLIDINE HCL सिरप की 326 बोतलें।
पुलिस पूछताछ में आरोपी इन प्रतिबंधित दवाओं के परिवहन का कोई भी वैध लाइसेंस या खरीद-बिक्री का बिल पेश नहीं कर सका।
औषधि विभाग ने की 'नियंत्रित औषधियों' की पुष्टि
तत्काल मौके पर पहुंचे वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने बरामद दवाओं की जांच की और पुष्टि की कि ये दोनों औषधियाँ 'नियंत्रित औषधियों' की श्रेणी में आती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति इनका परिवहन एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत एक गंभीर अपराध है, जिसमें कड़ी सज़ा का प्रावधान है।
मुरादाबाद का तस्कर दबोचा गया
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपक ठाकुर (24 वर्ष), पुत्र कृष्णपाल सिंह, निवासी ग्राम शक्तिखेड़ा, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद (उ.प्र.) के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत तत्काल मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस टीम को मिला 'सफलता का क्रेडिट'
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्ण चंद आर्या, उपनिरीक्षक हेमचंद तिवारी, मनोज सिंह धोनी, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, कांस्टेबल हरीश एवं कैलाश तोमकयाल की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों ने दृढ़ संकल्प दोहराते हुए कहा है कि नशे के इस अवैध कारोबार को उखाड़ फेंकने के लिए यह अभियान आगे भी इसी सख्ती और तेज़ी से जारी रहेगा। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804

वीडियो को देखने के लिए क्लिक करें।