महिला आयोग की सदस्य ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का कराया अन्न प्रासन्न
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने प्राथमिक विद्यालय बाबा बेलखरनाथधाम व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केन्द्र के जर्जर मिलने पर मरम्मत कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के उपस्थिति की जानकारी ली तो बताया कि 35 बच्चे पंजीकृत है जिसमें 15 बच्चों की उपस्थिति रहती है जिस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि अभिभावको को जागरूक किया जाये जिससे बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिया मिल सके और बच्चे स्वस्थ्य रहे। इस दौरान महिला आयोग की सदस्य ने 05 महिलाओं की गोदभराई व 02 बच्चों अन्न प्रासन्न कराया। बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम जायसवाल को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों की निगरानी करें और शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया जाये। इस दौरान महिला आयोग की सदस्य ने नवचयनित मुख्य सेविकाओं को उनके कार्यो एवं दायित्वों के बारे में बताया। इसके उपरान्त प्राथमिक विद्यालय बाबा बेलखरनाथ का निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चे पठन-पाठन का कार्य कर रहे थे। विद्यालय के अध्यापिका को निर्देशित किया कि बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाये। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा सहित अभय शुक्ला उपस्थित रहे। निरीक्षण के उपरान्त महिला आयोग की सदस्य ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी के आवास पर पहुॅचकर उनके परिवारजनों से मुलाकात की। बाबा बेलखरनाथधाम मन्दिर पहुॅचकर महिला आयोग की सदस्य ने दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



