EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

डीएम ने किसान दिवस कार्यक्रम मेंं किसानों की सुनी समस्यायें, शिकायतों के निस्तारण का दिया निर्देश
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 200 4000
    19 Nov 2025 18:35 PM



गलत तरीके से उर्वरक बिक्री करने वाले सचिवों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई-डीएम

योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु किसान भाई अपनी जमीन की फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करायें-सीडीओ

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की समस्याओं को सुना गया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने उपस्थित कृषकों एवं कृषक संगठनो के प्रतिनिधियो तथा अधिकारियो का अभिवादन किया गया तथा किसान दिवस आयोजन के उद्ेश्य के संबध में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कृषको से समस्याओ एवं बहुमूल्य सुझावों को सुना जिसमें ब्लाक लक्ष्मणपुर के अभय सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जेठवारा रजबहा में पानी नही आ रहा है, जिस कारण से फसल बुबाई प्रभावित हो रही है, जिसके संबध में जिलाधिकारी द्वारा सिचाई विभाग के अधिकारियो से जानकारी प्राप्त की गयी, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में नहरो की सिल्ट सफाई का कार्य चल रहा है, 30 नबम्बर तक रजबहा में पानी का संचालन शुरू हो जायेगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सिचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे नहरो की सिल्ट सफाई कार्य का निरीक्षण करा ले तथा समय से नहरो में पानी का संचालन सुनिश्चित कराये। ब्लाक मंगरौरा के कृषक विपिन मिश्रा, ब्लाक सण्ड़वा चन्द्रिका के कृषक सत्य नरायण यादव व ब्लाक बाबागंज के कृषक लक्ष्मी शंकर तिवारी द्वारा सहकारी समितियो में खाद न मिलने तथा खाद का अनियमित तरीके से वितरण किये जाने की समस्या तथा निजी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री किये जाने की शिकायत की गयी, जिसके संबध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता तथा जिला कृषि अधिकारी को निरीक्षण कर संबधित के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा कृषको से अपेक्षा की गयी कि यदि किसी समिति द्वारा गलत तरीके से उर्वरक का वितरण किया जा रहा तो आप तत्काल उसका फोटो एवं वीडियो बनाकर मुझे व्यक्तिगत रूप से भेज दे, जिस पर शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल प्रभावी की जायेगी। ऐसे सचिव एवं उर्वरक विक्रेता को सीधे जेल भेजने के निर्देश संबधित अधिकारियो को दिये गये। ब्लाक सण्ड़वा चन्द्रिका के कृषक सत्य नरायण यादव द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत विभाग द्वारा लगाये गये स्मार्ट मीटर में बहुत ही गलत तरीके से अर्थात उपभोग से अधिक बिल आ रहा है, जिससे कृषको को बहुत ही समस्या हो रही है। जिलाधिकारी अधिशाषी अभियन्ता विद्युत से उक्त के संबध में जानकारी प्राप्त की गयी, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके संबध में संबधित अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ऐसे स्मार्ट मीटर का तत्काल निरीक्षण कराये तथा उनमें सुधार कराये साथ ही सर्वप्रथम स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानो, संस्थानो तथा शहरी क्षेत्रो में लगाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने बैठक में कृषको को आश्वस्त किया कि जनपद में रबी फसलो के लिए बीज, उर्वरक एवं अन्य निवेशो की पर्याप्त उपलब्धता है, कृषको को किसी प्रकार से परेशान होने की जरूरत नही है। इसके अतिरिक्त कृषको से यह भी अनुरोध किया गया किसान भाई धान फसल के अवशेष न जलाये तथा फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्रो का उपयोग अवश्य करे। यह भी अवगत कराया गया कि जो कम्बाइन हार्वेस्टर बिना एस0एम0एस0 के कटाई करते हुए पाया जायेगा, ऐसे हार्वेस्टर को सीज कर विधिक कार्यवाही हेतु उनके द्वारा समस्त संबधित अधिकारियो को निर्देशित कर सघन निगरानी कराई जा रही है। किसान संगठनो द्वारा की गयी मॉग एवं उनकी असुविधा को दृष्टिगत तथा जनपद के समस्त कृषको की समस्या सुगमता से प्राप्त हो। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषको को आश्वस्त किया गया अब किसान बैठक नियमित रूप से एक-एक माह के अन्तराल पर क्रमशः एक माह जनपद मुख्यालय पर विकास भवन के सभागार कक्ष में तथा दूसरे माह में कृषि विज्ञान केन्द्र ऐठूॅ कालाकांकर में आयोजित किया जायेगा, जिससे कुण्डा एवं लालगंज तहसील के कृषको की समस्या भी सुगमता से प्राप्त कर उनका समाधान कराया जा सके। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों से यह भी अनुरोध किया गया कि बैठक प्रत्येक माह होती है किसान भाई अपनी समस्याओ को लिखित रूप से संकलित करके रखे और आगामी बैठक में उसे उपलब्ध करा दे, जिससे उनकी समस्याओ पर प्रभावी कार्यवाही कराकर समाधान कराया जा सके। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी कहा गया किसान भाई अपनी समस्या मुझे एवं संबधित विभाग के अधिकारी को कभी भी उपलब्ध करा सकते है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में मौजूद समस्त अधिकारियो को क्षेत्र भ्रमण कर कृषको की समस्या का तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषको को अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में 30 नवम्बर 2025 तक कृषको की जमीन/खेत की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने हेतु ग्रामो में कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमें लेखपाल, पंचायत सहायक, कृषि विभाग के कर्मचारी द्वारा निःशुल्क फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है। किसान भाई अपनी जमीन की फार्मर रजिस्ट्री अवश्य तैयार करा ले, जिससे उन्हे कृषि से संबधित समस्त योजनाओ का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा कृषको से खेत में पराली न जलाने तथा पराली का उचित प्रबंधन व निराश्रित गौशाला में पराली दान करने का अनुरोध किया गया। आयोजित किसान बैठक में मौजूद कृषको एवं कृषक संगठन व एफ0पी0ओ0 के प्रतिनिधियो द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पर्याप्त समय देने तथा कृषको समस्याओ का तत्काल निस्तारण कराने व वृहद् रूप से शानदार व भव्य बैठक आयोजित कराने तथा कैम्प लगवाकर गॉव में ही फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने पर सराहना की गयी और कृषको द्वारा आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा फसल अवशेष एवं पराली को खेतो में नही जलाया जायेगा तथा समस्त कृषको को फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने हेतु प्रेरित एवं सूचित कर उनकी फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने में सहयोग प्रदान किया जायेगा। उप कृषि निदेशक द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओ एवं कृषि निवेशो की उपलब्धता के संबध में जानकारी उपलब्ध कराने के उपरान्त समस्त कृषको एवं अधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, एआर कोआपरेटिव देवेन्द्र बर्मन, भूमि संरक्षण अधिकारी चमन सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा सहित अधिशाषी अभियंता सिचाई, सहायक अभियंता लघु सिचाई, अधिशाषी अभियंता विद्युत, इफको प्रतिनिधि, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मत्स्य अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभारी दुग्ध विभाग, जिला प्रबन्धक अग्रणी बैक, जिला प्रबन्धक फसल बीमा सहायक विपणन अधिकारी, उपस्थित रहे। किसान दिवस कार्यक्रम के उपरान्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 वीं क़िस्त का हस्तांतरण कृषकों के खाते में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कोयम्बतूर (तमिलनाडु) से किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन सभागार से दिखाया गया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

188164

No. of Visitors

FastMail