फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के तहत उपजिलाधिकारी की अगुवाई में तहसील गदरपुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तीन झोलाछाप क्लीनिकों पर आज बड़ी कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गूलरभोज रोड स्थित सुख शांति नगर में छापेमारी की गई, जहाँ बिना किसी लाइसेंस और मेडिकल डिग्री के चल रहे तीन क्लीनिकों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
बिना डिग्री के इलाज, बिना अनुमति दवाइयों की बिक्री
जांच में पाया गया कि ये क्लीनिक न तो वैध मेडिकल क्वालिफिकेशन रखते थे और न ही दवाएं बेचने की कोई अनुमति। इसके बावजूद मरीजों को एलोपैथिक दवाएं बेची जा रही थीं, जो गंभीर नियम उल्लंघन है।
एक्सपायरी दवाएं, एनेस्थीसिया और स्टेरॉयड बरामद
टीम को मौके पर मरीजों की जान के लिए खतरा बनने वाली कई प्रतिबंधित और अनियमित दवाएं मिलीं—
- एक्सपायरी डेट वाली दवाइयां
- एनेस्थीसिया की शीशियां
- स्टेरॉयड और विभिन्न इंजेक्शन
सभी दवाओं को स्वास्थ्य विभाग ने जब्त कर लिया है। छापेमारी के बाद तीनों अवैध क्लीनिकों को सील करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अवैध गतिविधियों पर कड़ा संदेश: ‘स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं’
एसडीएम ऋचा सिंह ने इस कार्रवाई पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि, “जनता के स्वास्थ्य से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमने जिलाधिकारी महोदय के स्पष्ट निर्देशों पर यह कार्रवाई की है। सुख शांति नगर में सील किए गए तीनों क्लीनिक बिना किसी वैध डिग्री या लाइसेंस के चल रहे थे, जो सीधे तौर पर लोगों की जान खतरे में डाल रहा था। हमें मौके पर एक्सपायरी दवाएं, स्टेरॉयड और यहाँ तक कि एनेस्थीसिया भी मिला है। हमारी टीम लगातार निगरानी रखेगी और भविष्य में भी ऐसे सभी 'झोलाछाप' क्लीनिकों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी। कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई जाएगी। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804



