फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान भरतपुर। महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड के नेतृत्व में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज तीसरे दिन भी पूरी दृढ़ता, अनुशासन और शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहा। जिले की ऐतिहासिक विरासतों की सुरक्षा, संरक्षण और 11 सूत्रीय मांगों पर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर आमजन, सामाजिक संगठनों, युवाओं और विभिन्न समुदायों का निरंतर समर्थन मिल रहा है और धरना स्थल पर लोगों का आना-जाना लगातार बढ़ता जा रहा है।
आज दिव्यांग जन सहयोग समिति के प्रतिनिधि जिलाध्यक्ष हरगोविंद यादव के नेतृत्व में धरना स्थल पहुंचे तथा संजय फौजदार, लव दीक्षित, राजेंद्र सिंह, मनोज, मुकेश ठाकुर सहित कई दिव्यांगजनों ने आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि भरतपुर की विरासत को बचाने में समस्त जनता जनार्दन तन मन धन से साथ है और आंदोलन को जब दिव्यांगजन साथ दे सकते हैं तो संपूर्ण समाज का साथ होना लाजमी है।
डीग जिले के गांव नरेना, मोरोली,नहरौली से बुजुर्गों ने आकर आंदोलन को समर्थन दिया और कहा कि रोज किसी न किसी गांव से जनसमर्थन धरना स्थल पर आता रहेगा और जिस दिन आरपार की लड़ाई का आदेश मिलेगा उस दिन सैंकड़ों लोग अपने जान देकर भी अपने सम्मान और विरासत को लड़ाई में भाग लेने आयेंगे।
इसके साथ ही युवा नेता पुष्पेंद्र गुर्जर बन्नो, पवन ठाकुर, अजय रेवई, निर्भय सिंह बड़ेसरा, सचिन सोलंकी, मनोज डागुर, पंकज नाहरवाल, हिमांशु सोलंकी आदि अनेक साथियों ने हिंडौन जाट 84 की ओर से पहुँचकर आंदोलन का समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी आंदोलन स्थल से आदेश मिलेगा सैंकड़ों लोग हिंडोन से चलकर भरतपुर आ जाएंगे।
आज उपस्थित प्रमुख साथियों में सचिन फतेहपुर, टोनी आवार, अनिल, विष्णु खैमरा, शुभम, नरेश पहलवान, तपन शर्मा, कमल डीग, कर्मवीर मोरोली, अभिषेक कुम्हा, सौरभ थेरावर, पुष्पेंद्र हेलक और राम कुमार मानवेंद्र केसरिया, दलवीर सिंह सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।
यूथ ब्रिगेड ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 11 सूत्रीय मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से उग्र किया जाएगा। इसी क्रम में कल सुबह धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद धर्मेंद्र बिजवारी आमरण अनशन पर बैठेंगे, जो आंदोलन के लिए निर्णायक और तेज चरण की शुरुआत होगी। देखे राजस्थान से योगेन्द्र शर्मा की रिपोट 151172414

20251119173328089537456.mp4