उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई के लिए चल रहे अभियान के तहत थाना सरायइनायत पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त, तथा डीसीपी गंगानगर के निर्देशन और एसीपी थरवई के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार सरायइनायत थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 390/25 के तहत वांछित अभियुक्त अतुल सिंह और रामबाबू उर्फ नाटे को सरायइनायत क्षेत्र के फतुहां गांव में टेढ़की मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अतुल सिंह इस संगठित आपराधिक गैंग का लीडर है, जो आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए लूटपाट तथा गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना सरायइनायत प्रभारी संजय कुमार गुप्ता सहित पुलिस टीम के कई अधिकारी शामिल रहे। देखे हंडिया से प्रदीप मिश्रा की खास रिपोर्ट

20251119170932186440206.mp4