EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कराने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0 0
    19 Nov 2025 16:35 PM



छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सोशल मीडिया के जरिए लड़की को झांसे में लेकर वर्चुअल शादी रचाने, अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कराने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है।

दरअसल, यह वारदात जशपुर के दुलदुला थाना क्षेत्र में हुई।पीड़िता ने 9 अप्रैल 2022 को थाने में शिकायत दर्ज कराई। सब कुछ 2021 से शुरू हुआ। बिहार के पटना का कुंदन राज ने लड़की की फेसबुक डीपी देखी और मैसेज किया। खुद को हैंडसम बताते हुए दोस्ती का प्रस्ताव रखा।लड़की ने मना किया, लेकिन कुंदन ने हार नहीं मानी।

एक दिन व्हाट्सएप पर कुंदन ने अपना कटा हुआ हाथ दिखाने वाला फोटो भेजा इससे लड़की को उस पर दया आ गई फिर वीडियो कॉल शुरू हो गई कुंदन ने प्यार का झांसा दिया और मोबाइल पर ही वर्चुअल शादी कर ली शादी के बहाने सुहागरात का नाम लेकर पीड़िता को बहलाया वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो बना लिए। जब लड़की ने और वीडियो बनाने से मना किया, तो कुंदन ने धमकी दी- ‘पुराने वीडियो वायरल कर दूंगा’ डर के मारे वह मान गई।

फिर कुंदन ने कहा, ‘मैं दूर हूं, इसलिए मेरा दोस्त आ रहा है उसके साथ रात बिताओ, मैं वीडियो पर देखूंगा’ लड़की के परिवार और दोस्तों के नंबर होने की धमकी से वह डर गई अक्टूबर 2021 में कुंदन का ‘दोस्त’ यानी दिलीप चौहान दुलदुला पहुंचा फर्जी नाम दीपक यादव बताया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया पूरा वीडियो कुंदन कॉल पर देखता रहा बाद में और वीडियो मांगने पर मना करने पर कुंदन ने अश्लील क्लिप पीड़िता की बड़ी बहन को भेज दिया शर्मिंदगी के डर से चुप रहने को मजबूर लड़की ने आखिरकार हिम्मत जुटाई।बहन के साथ थाने पहुंची पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और 2022 में पुलिस ने कुंदन को पटना से गिरफ्तार किया।उसका फोन जब्त कर लिया।पूछताछ में कुंदन ने दिलीप चौहान का नाम लिया, जो दुलदुला का ही रहने वाला है।दिलीप घटना के बाद से फरार था। जगह-जगह छिपता फिरता था।एसएसपी शशि मोहन सिंह के आदेश पर स्पेशल टीम बनी । मुखबिरों को एक्टिव किया। साइबर सेल की मदद ली। खुफिया जानकारी मिली कि दिलीप गोवा भाग गया। टीम वहां गई, लेकिन वह फरार हो गया। लगातार ट्रैकिंग से पता चला कि वह कुनकुरी में छिपा है गुरुवार सुबह दबिश देकर 29 साल के दिलीप को पकड़ लिया पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने उसकी पहचान की। पूछताछ में अपराध कबूल किया सबूत मिलने पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया फिलहाल मामले की जांच जारी है।



Subscriber

188164

No. of Visitors

FastMail