मध्य प्रदेश शिवपुरी पिछोर। दो दिन पहले चंदन सिंह लोधी नामक व्यक्ति द्वारा ब्राह्मण समाज एवं गहोई समाज के प्रति अभद्र भाषा का उपयोग करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना से दोनों समाजों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। गुस्साए ब्राह्मण समाज और गहोई समाज के लोग सामूहिक रूप से पिछोर थाने पहुंचे और आरोपी चंदन सिंह लोधी के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पिछोर पुलिस ने धारा 296(A), 353(2) और 351(3) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। देखे पिछोर से राजू जाटव की रिपोट 151173825

2025111913451542470627.mp4
2025111913500578110537.mp4
20251119135319735320757.mp4