भितरवार। हम से काफी पीछे चलने वाले को स्कूटी बिठाकर आगे कर दिया। हम उससे काफी आगे दौड़ रहे थे। अगर उसे स्कूटी पर बिठाकर आगे नहीं करते तो वह दूसरे नंबर पर नहीं आता। प्रतियोगिता में बहुत बेईमानी हुई है। इससे तो सांसद दौड़ प्रतियोगिता नहीं कराते तो ठीक रहता। यह बातें मिनी मैराथन में भाग लेने वाले दो युवकों ने कहीं हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। जानकारी के अनुसार बीते रोज सोमवार को नगर में सांसद खेल महोत्सव के तहत मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद भारत सिंह कुशवाह और विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर ने किया। सांसद के निर्देशन में आयोजित यह दौड़ प्रतियोगिता विकास रेस्टोरेंट से शुरू हुई। जिसमें शामिल हुए कई प्रतिभागी छात्र छात्राएं जीतने के लिए दौड़े। इस दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए ग्राम झाऊ खडीचा का एक युवक आधी दूरी के बाद किसी युवक की स्कूटी पर सवार होकर आगे पहुंच गया। जिससे उक्त युवक ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया। इस संबध में प्रतिभागी रिंकेश रावत और गौरव खटीक ने आरोप लगाते हुए बताया कि शुरू से हम काफी आगे दौड़ रहे थे। दूसरा स्थान प्राप्त करने बाला झाऊ खडीचा गांव का युवक हमसे काफी पीछे था। आईसीआईसी बैंक के पास उक्त युवक किसी की स्कूटी पर सवार होकर आगे निकल गया। दोनों प्रतिभागी युवकों ने एक प्रायवेट कोचिंग के संचालक पर बेईमानी कराने आरोप लगाया। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता न हो तो ही ठीक है। बेईमानी से किसी को जीताना कहां का नियम हैं। दोनों युवकों ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से मनोबल कम होता है। उल्लेखनीय है कि बीते रोज आयोजित हुई यह दौड़ प्रतियोगिता काफी विवादों में रही। निर्धारित समय 8 बजे से प्रतियोगिता शुरू न होने पर कई प्रतिभागी भूखे प्यासे खड़े रहे। 11 बजे के आसपास प्रतियोगिता शुरू हुई। धूप और भूखे होने पर एक छात्रा दौड़ते समय चक्कर आने से सड़क पर गिर गई। जिसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं प्रतिभागियों को स्वलपहार भोजन वितरण की व्यवस्था भी ठीक से नहीं की गई। जिससे प्रतिभागी खाने के लिए टूट पड़े। छीना झपटी कर उन्होंने आहार प्राप्त किया। ऐसी स्तिथि देख नगर में आयोजकों के खिलाफ तरह तरह की बातें की जा रहीं है जितेंद्र पाठक 151188089
