फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गुलरभोज। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के माननीय सचिव योगेन्द्र कुमार सागर के मार्गदर्शन में स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गुलरभोज में बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार और हिंसा की रोकथाम एवं उपचार विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या ने की कार्यक्रम विश्व दिवस (18 नवम्बर) के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में जागरूकता बढ़ाना, ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई को प्रोत्साहित करना तथा पीड़ित बच्चों को उपचार एवं न्याय दिलाने में सहयोग प्रदान करना रहा। यह दिवस उन विनाशकारी घटनाओं की पहचान कराने हेतु मनाया जाता है, जिनका सामना विश्वभर में लाखों बच्चे प्रत्येक वर्ष करते हैं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा एवं जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध निःशुल्क विधिक सेवाएं, स्थानीय लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत, NALSA टोल-फ्री नंबर 15100 तथा राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 संबंधी जानकारी भी छात्रों को दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता राकेश कुमार सुखीजा, पैराविधिक कार्यकर्ता राजकुमारी मीना तथा कुंवर सिंह ने छात्रों को विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। कार्यक्रम में लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शाहनूर अली 151045804
