उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक पार कर रहे 65 वर्षीय रियाज़ खालिक की तेज़ रफ़्तार गोरखपुर–वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई।
मृतक रियाज़ खालिक कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर निवासी बताए जा रहे हैं। हादसा तब हुआ जब वह ट्रैक पार कर रहे थे और उसी समय इंटरसिटी एक्सप्रेस मऊ जंक्शन से वाराणसी की ओर जा रही थी।
घटना के बाद उनकी पहचान कर ली गई है, लेकिन सीमा विवाद के कारण शव करीब दो घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। इस देरी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखने को मिली और उन्होंने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए। देखे विजय कुमार की रिपोट 151170915
20251118170600631335115.mp4
