उत्तर प्रदेश प्रयागराज। बड़ी खबर प्रयागराज में कुछ दिन पहले एक दर्दनाक घटना सामने आई थी जहां एक लड़की की लाश प्रयागराज के गंगानगर में दफन हुई मिली। घटना की जानकारी लगने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पूरा घटना क्रम निकल के सामने आया। और वहीं पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक लड़की वा अभियुक्त हर्षवर्धन सिंह के बीच इंस्टाग्राम से बात चित शुरू हुई थी तथा दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया था । अभियुक्त भारतीय सेना में कर्मचारी है । मृतका अभियुक्त से विवाह करना चाह रही थी परंतु अभियुक्त का विवाह 6 माह पूर्व ही तय हो चुका था और 30 नवंबर को उसका विवाह होना था। जब मृतका को इसके बारे में पता चला तो वह लड़के पर दबाव बनाने लगी और शादी तोड़ने की धमकी देने लगी जिससे अभियुक्त घबरा गया और उसके बाद उसने लड़की को मौत के घाट उतारने की परियोजना बनाई और उसने लड़की को एक दिन उसने मिलने के बहाने बुलाया और उसको अपने साथ ले गया उसके बाद उसने मृतका पर चाकुओं से कई वार किए जिससे बालिका की मृत्यु हो गई। अभियुक्त ने घटना स्थल के पास ही मृतका का शव दबा दिया। देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट 151045438

20251118125909529585311.mp4