सीतापुर गांव स्थित सिद्ध बाबा के मंदिर पर पिछले 8 दिनों से लगातार 24 घंटे कीर्तन और रामधुन का आयोजन जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रामधुन और कीर्तन करने से जीवन के संकट दूर होते हैं और मन को शांति मिलती है। बाबा ने कहा कि भक्तों की आस्था और सेवा भावना ही इस आयोजन को निरंतर आगे बढ़ा रही है। कीर्तन में शामिल होने के लिए तिगरा और सेवा गांव के लोग रोज़ाना सांक नदी को स्वयं बनाई ड्रम की नाव के सहारे पार कर इस पार पहुंचते हैं। भक्तों की यह आस्था और समर्पण पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री बालक दास जी महाराज, हरि सिंह, कल्लू सिंह, भूप सिंह, राजवीर सिंह, सिंगर बलवीर सिंह गुर्जर, जगदीश सिंह, कप्तान सिंह, रिंकू सिंह, छोटू गुर्जर, लाखन सिंह, काशीराम सिंह सहित कई कार्यकर्ता निरंतर सेवा में लगे हुए हैं। देखे मोरेना से राम लखन की खास रिपोर्ट
20251117204634228137760.mp4
20251117204730150285861.mp4
