रौन के ग्राम जैतपुरा मढ़ी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक पंडित सुरेश शास्त्री ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर सुदामा चरित्र तक की दिव्य कथा सुनाई। शास्त्री जी ने प्रवचन में कहा कि मनुष्य को हर परिस्थिति में भगवान पर भरोसा रखना चाहिए, क्योंकि आस्था ही जीवन को सही दिशा देती है। कथा के आज के आयोजन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भंडारे में आए अतिथियों और भक्तों के लिए उत्तम व्यवस्था की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे में सहभागिता कर प्रसाद ग्रहण किया और कथा का लाभ उठाया। देखे रौन से विमलेश की खास रिपोर्ट
20251117204042772253560.mp4

20251117204138725417362.mp4