उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर
प्रयागराज के हंडिया में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा हंडिया में निकाली गई तिरंगा ‘एकता पद यात्रा’ निकल गई इस यात्रा से पूरे क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति और एकजुटता की ऐसी अलख जगाई कि मार्ग का हर कोना तिरंगे के रंग और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और वहीं पल्ला ढाबा से प्रारंभ होकर पीजी कॉलेज हंडिया तक पहुँची और यह भव्य पद यात्रा हजारों युवाओं की उपस्थिति के कारण ऐतिहासिक बन गई। और वहीं यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह तथा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. कुंवर बी.के. सिंह शामिल रहे। और वहीं दोनों नेताओं ने पद यात्रा का नेतृत्व करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता का सबसे बड़ा उदाहरण है और यह पदयात्रा उसी संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प है। और उन्होंने युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किये और वहीं पल्ला ढाबा से जैसे ही यात्रा आगे बढ़ी, की स्थानीय नागरिकों ने फूल बरसाकर और नारों से स्वागत करते हुए माहौल को और अधिक रोमांचक बना दिया। और हाथों में लहराते तिरंगे, छात्रों का उत्साह, युवा शक्ति का उमंग और “भारत माता की जय” के नारों ने पूरे मार्ग को एक विशाल देशभक्ति में बदल दिया। और वहीं पीजी कॉलेज पहुँचकर राष्ट्रीगीत के साथ पद यात्रा का भव्य समापन हुआ। और भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, छात्रों और स्थानीय नागरिकों की अभूतपूर्व भीड़ ने यह संकेत दे दिया कि हंडिया की जनता राष्ट्रभक्ति और एकता के संदेश को पूरी निष्ठा से अपनाती है। और यह तिरंगा एकता पदयात्रा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम भर नहीं रहा बल्कि सामुदायिक एकजुटता, युवा शक्ति, राष्ट्रीय गौरव और सरदार पटेल की विरासत को नमन करने वाला प्रेरणादायक आयोजन बनकर उभरी। हंडिया में देशभक्ति की यह ऐतिहासिक लहर लंबे समय तक याद की जाएगी। प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा फास्ट न्यूज़ इंडिया

