EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

माइलेज भते के लिए रेलकर्मियों का प्रदर्शन
  • 151009219 - RAVINDRA GUPTA 0 0
    17 Nov 2025 19:55 PM



वाराणसी । रेलवेमेंस फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश में किए जा प्रदर्शन रनिंग साथियों के 25 प्रतिशत माइलेज बढ़ोत्तरी के क्रम में वाराणसी मंडल के वाराणसी, मऊ, गोरखपुर ईस्ट, छपरा लॉबी पर भी जोरदार प्रदर्शन किया गया जहां मंडल मंत्री कर्मचारियों को संबोधित करते है रनिंग साथियों के मांगो को प्रशासन के समक्ष रखने का कार्य किया प्रशासन द्वारा पूर्व में दिए आश्वासन के उपरांत भी वन्दे भारत बनारस – खुजराहों वाराणसी क्रू से ना चलाने पर इसका विरोध किया साथ ही रनिंग कर्मचारियों को आश्वस्त भी किया कि नरमू सदैव आपके साथ खड़ी है इस दौरान के.पी.यादव, केंद्रीय पदाधिकारी रविन्द्र यादव जी ने भी सभा को संबोधित किया। सभा का संचालन राणा राकेश रंजन जी ने किया इस दौरान संयुक्त मंडल मंत्री चंद्रशेखर सिंह, प्रियरंजन सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, अनीश सिंह ने भी अपने बातों को रखने का कार्य किया साथ ही गोपाल सिंह, कामेश्वर, सुमित मौर्या, अभिषेक सिंह, मनोज जायसवाल, रमेश मीणा, कमलेश सिंह, विजय शरण, धर्मेंद्र पासवान, अखिलेश सिंह राठौर, मनोज सिंह, अनिल यादव, दिवाकर प्रताप शाही सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

 

रनिंग साथियों की मुख्य मांगे👇 :– 

 

👉 रनिंग स्टाफ की माइलेज दरों में 25% की बढ़ोत्तरी शीघ्र करे।

👉 रनिंग स्टाफ के माइलेज भत्ते को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर करे।

👉 रनिंग स्टाफ को अधिकतम 36 घंटे के अंदर मुख्यालय वापस बुलाना सुनिश्चित करे।

👉 रनिंग स्टाफ को 46 घंटे (30+16) का साप्ताहिक विश्राम देना होगा।

👉 लोको कैब में CCVRS लगाया जाना बंद करो।

👉 फॉग सैफ डिवाइस और डेटोनेटर्स को कैब में लगना शुरू करो।

रविन्द्र गुप्ता 



Subscriber

188160

No. of Visitors

FastMail