उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर प्रयागराज के हण्डिया प्रयागराज के हंडिया पी.जी. कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर “सरदार पटेल यूनिटी मार्च – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” पदयात्रा निकाली गई। प्राचार्य प्रो. विवेक पांडे के नेतृत्व में हुई इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और देशभक्ति की भावना को बढ़ाना रहा। NSS अधिकारी डॉ. प्रद्युम्न सिंह और NCC ऑफिसर डॉ. शिवम वर्मा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने अनुशासित कतारों और राष्ट्रभक्ति पूर्ण नारों से जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम में कई प्राध्यापक शामिल रहे। पदयात्रा कॉलेज परिसर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए वापस परिसर में समाप्त हुई, जहाँ एकता और आत्मनिर्भरता पर विचार साझा किए गए। देखे हंडिया से प्रदीप मिश्रा की खास रिपोर्ट

20251117142701166108601.mp4
20251117142730207522102.mp4