झांसी की तरफ से ग्वालियर जा रही फॉर्च्यूनर कार रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा भिड़ी। हादसे में कार में सवार पांच युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर एमपी 07 सीजी 49006 झांसी की ओर से ग्वालियर आ रही थी। इसी दौरान हाईवे पर खड़ी रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर पीछे से घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी झांसी में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी मृत युवक ग्वालियर के निवासी बताए जा रहे हैं। सिरोल थाना क्षेत्र में मालवा कॉलेज के सामने मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से उनकी कार जा घुसी
पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सूचना मिलते ही सिरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति भी बनी रही। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इनकी हुई मौत
आदित्य जादौन, राम पुरोहित, क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत, कौशल भदौरिया और अभिमन्यु सिंह की इस दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार ग्वालियर के प्रॉपर्टी कारोबारी उमेश राजावत की है। उनका बेटा क्षितिज कार लेकर दोस्तों के साथ झांसी गया था। रिपोट - राजेश शिवहरे 151168597
