उत्तर प्रदेश प्रयागराज। प्रयागराज हंडिया कस्बा स्थित पालिटेक्निक कालेज में खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि सरकार की ओर से खेलों को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं गांव स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मंच दिया जा रहा है। आज के समय में बेटियाँ, बेटों से आगे चल रही हैं। समाज के हर क्षेत्र में बेटियाँ अग्रणी हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार -जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हर व्यक्ति का एक लक्ष्य होना चाहिए और इसके लिए पूर्णतः प्रयासरत होना चाहिए। कार्यक्रम में संतोष शुक्ला जिला मंत्री, भाजपा गंगापार संजय अग्रहरि मंडल कोषाध्यक्ष, भाजपा हंडिया, सी बी सिंह मंत्री, पिछड़ा वर्ग श्याम सुंदर दुबे भाजपा नेता आदि अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हंडिया, श्रीमती सत्यम् तिवारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला अध्यक्ष गंगापार, निर्मला पासवान सहित अन्य अतिथियों ने जूनियर बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। जिसमें हिमांशु प्रथम, अजीत यादव द्वितीय, महेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मी बालक सीनियर वर्ग की दौड़ में विकास बिन्द प्रथम, मोहर्रम अली द्वितीय, संदीप कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर की 800 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में अलका यादव प्रथम, शिविका सिंह द्वितीय, दीपशिखा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में तृषा यादव प्रथम, अलका यादव द्वितीय स्थान, शिविका तृतीय स्थान पर रहीं। सब जूनियर बालक वर्ग में 100m में अंश सिंह प्रथम, शुभम द्वितीय, शैलेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। 800 मी बालिका वर्ग में तृषा प्रथम, ज्योतिमा द्वितीय, रबीना तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी बालक सीनियर वर्ग में हंडिया ब्लॉक की टीम ने धनुपुर की टीम को हराया। वॉलीबॉल बालक जूनियर वर्ग में बरौत की टीम ने दमगढ़ा को हराया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विशाल सरोज, सौमित्र सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, आदि की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। निर्णायक समिति में रविंद्र कुमार सिंह खेल प्रशिक्षक, संदीप सोनकर एथलीट कोच, प्रशांत कुमार, संजय कुमार बिंद, लाल साहब, मोहम्मद मुस्तफा सहित कुल 10 खेल प्रशिक्षक शामिल रहे। पी आर डी जवान रूप नारायण, सतवीर सिंह, सुरेश प्रजापति, विजय बहादुर समला शंकर गुप्ता उपस्थित रहे। रिपोट - प्रदीप मिश्रा 151045438


