EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कृष्णा लीला का हुआ वर्णन
Link
  • 151186542 - VIMALESH 0 0
    14 Nov 2025 21:07 PM



मध्य प्रदेश भिंड। रौन के ग्राम जैतपुरा मढ़ी में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक पंडित सुरेश शास्त्री जी ने भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला का वर्णन सुनाया पंडित श्री सुरेश शास्त्री जी ने कहा कि भगवान कृष्णा पैदा होने के बाद कंस उसको मौत के घाट उतारने के लिए अपनी राज्य की सर्वाधिक बलवान राक्षसी पूतना को भेजता है पूतना बेस बदलकर भगवान कृष्णा को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है लेकिन भगवान श्री कृष्ण ने उसको मौत के घाट उतार दिया उसके बाद कार्तिक माह में बृजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए पूजा करने की तैयारी करते हैं श्री कृष्ण के द्वारा भगवान इंद्र की पूजन करने से मना किया जिससे इंद्र भगवान अत्यधिक क्रोधित होकर भारी वर्षा करते हैं जिसे देखकर सभी बृजवासी परेशान हो जाते हैं भारी वर्षा को देख भगवान श्री कृष्णा गोवर्धन पर्वत को अपने उंगली पर उठाकर पूरे नगर वासियों को पर्वत के नीचे बुला लेते हैं जिससे हारकर इंद्र एक सप्ताह के बाद वर्ष को बंद कर देते हैं जिसके बाद इसके बाद ब्रज में भगवान श्री कृष्णा और गोवर्धन महाराज के जयकारे लगाते है। देखे भिंड से विमलेश की रिपोर्ट 151186542

20251114210130248240410.mp4

20251114210510475274678.mp4



Subscriber

188155

No. of Visitors

FastMail