पुलिस ने चीनोर72 घंटे में लूट की वारदात का किया पर्दाफाश
*डिलीवरी बॉय से लूट की वारदात का खुलासा- तीन आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बाइक, कट्टा व लूट का माल बरामद*
*उक्त आरोपियों के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की काले रंग की हीरो मोटरसाईकल तथा घटना में प्रयुक्त कट्टा मय एक जिन्दा राउण्ड व 02 खाली खोखा जप्त किया।* *आरोपियों से लूटा गया रियल मी कंपनी का मोबाइल, बैग(मय लूटा सामान) और 12,00/- रूपये नगदी।*
ग्वालियर। 14.11.2025
*घटना का संक्षिप्त विवरण* :- दिनांक 11.11.2025 को फरियादी शिवकुमार शर्मा निवासी गोहिंदा, भितरवास द्वारा थाना चीनोर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह पिछले तीन वर्षों से डिलीवरी बॉय का कार्य कर रहा है। घटना वाले दिन वह भितरवार से लगभग 100 पार्सलों के बैग के साथ डिलीवरी हेतु निकला था। विभिन्न गांवों में पार्सल वितरित कर शाम के समय जैसे ही वह चीनोर-छीमक रोड पर सेकरा तिराहा के पास पहुंचा, तभी एक मोटरसाइकिल पर मुंह बांधे हुए तीन अज्ञात व्यक्ति आए। इनमें से दो युवक उतरकर उसकी मोटरसाइकिल रोकते हुए एक ने कट्टा तानकर उसका रीयलमी कंपनी का मोबाइल, लाल रंग का डिलीवरी बैग, तथा जेब से 5200/- छीन लिए। तीसरा युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट किए रास्ते पर खड़ा था, जिस पर सवार होकर तीनों आरोपी सेकरा की ओर भाग निकले। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चीनोर में अप.क्र. 142/25 धारा 309(4) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
उक्त घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर को थाना चीनोर पुलिस की टीम बनाकर उक्त घटना में वांछित सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चीनोर उनि0 शैलेन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना दिनांक 13.11.2025 को थाना चीनोर पुलिस को तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण के अज्ञात तीन संदेही बस स्टेण्ड छीमक पर खडे़ हैं। सूचना पर पुलिस टीम छीमक बस स्टेण्ड पहुंची वहां पर मुखबिर के बताए हुलिया के तीन लड़के खड़े दिखे, पुलिस को देखकर उन्होने छिपने का प्रयास किया, संदेह होने पर तीनों को अभिरक्षा में लेकर उनसे नाम व पता पूछा तो एक ने अपना नाम रामश्याम पुत्र अशोक गुर्जर उम्र 19 साल निवासी बागवई थाना भितरवार, दूसरे ने अपना नाम कपिल पुत्र फूल सिंह रावत उम्र 21 साल निवासी निवहगवां थाना सीहोर जिला शिवपुरी व तीसरे ने अपना नाम प्रियांश रावत पुत्र जयेन्द्र रावत उम्र 19 साल निवासी धमधोली थाना सीहोर जिला शिवपुरी (म.प्र) का होना बताया।
पकड़े गये तीनों संदेहियों ने उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी कपिल की निशादेही पर उसके किराये के मकान वार्ड नं.11 भितरवार से दिनांक 11.11.2025 को उक्त लूट की घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की काले रंग की हीरो मोटरसाईकल को जप्त किया गया।
आरोपी प्रियांश रावत की निशान्देही पर लूटा गया फरियादी का रीयल मी कंपनी का मोबाईल एक बैग जिसमे लूटा सामान रखा हुआ था तथा घटना में प्रयुक्त कट्टा मय एक जिन्दा राउण्ड व 02 खाली खोखा को जप्त किया गया। आरोपी रामश्याम की निशादेही पर घटना में लूटे गए पैसों में से उसके हिस्से में आए 1200/- रुपये को जप्त किया गया। थाना चीनोर पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को अप.क्र. 142/25 धारा 309(4) बीएनएस इजाफा धारा 111(1) बीएनएस वं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर क्षेत्र में हुई अन्य बारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि उक्त आरोपियों ने थान भितरवार क्षेत्र में दिनांक 17.10.2025 को इसी प्रकार एक डिलेवरी बॉय के साथ लूट की घटना कारित की थी, जिसमें आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
*बरामद मशरूका* :- लूट की घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की काले रंग की हीरो मोटरसाईकल, घटना में प्रयुक्त कट्टा मय एक जिन्दा राउण्ड व 02 खाली खोखा, छीना हुआ रियल मी कंपनी का मोबाइल, बैग(मय लूटा सामान) और 12,00/- रूपये नगदी।
*सराहनीय भूमिका* :- थाना प्रभारी चीनोर उप निरी. शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, उप निरी. आकाश आर्य(थाना भितरवार), उप निरी. रजनी रघुवंशी(साइबर सेल), प्र.आर. हरीशंकर शर्मा, प्र.आर. के.पी. रावत, आर. अखिलेश गुर्जर, आर. विनय विजवार, आर. जयवीर जाट, आर. चालक भारत कंसाना, आर. उपेन्द्र रावत(एसडीओपी कार्यालय भितरवार), साइबर से कपिल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

