फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी संभल। कस्बा बबराला में लोहिया कान्वेंट स्कूल में एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ इस प्रदर्शनी में एसपी अनुकृति शर्मा एवं पूर्व शिक्षा मंत्री राजू यादव इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के रूप में उनका लोहिया कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर उमेश यादव के द्वारा जोरदार स्वागत किया गयादोहराया।
इस प्रदर्शनी को देखकर बाहर से आए हुए अतिथि गणों एवं विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के माता-पिता की आंखें चकाचौंध हो गई । यहाँ का नजारा बड़ा ही दर्शनीय था! इस प्रदर्शनी में लोहिया कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने स्वयं भाग लिया सभी ने अपनी अपनी किसी न किसी माध्यम से अपनी प्रेरणा स्रोत का आभार प्रकट किया छोटे-छोटे नन्हे नन्हे बच्चों ने चाहे डांस प्रतियोगिता हो चाहे अपने छोटे-छोटे खाने पीने के स्टॉल लगाए! इस प्रदर्शनी में तरह-तरह की बच्चों ने मॉडल तैयार किया जिन्हें देखकर बच्चों के माता-पिता व बाहर से आये अतिथिगण दंग रह गए! सभी माता-पिता बच्चों की काबिलियत देखकर बड़े प्रसन्नचित थे! स्कूल के डायरेक्टर उमेश यादव प्रिंसिपल मैम सरिता एवं समस्त स्टाफ की चारों तरफ बड़ी सराहना हो रही थी दोहराया। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
