जंगीपुर क्षेत्र स्थित एस.एस. पब्लिक स्कूल नेवादा में बाल दिवस पर वार्षिक समारोह बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज शक्ति सिंह रहे, जबकि पीटीओ गाजीपुर लव कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी राकेश सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह का थीम “जेम्स ऑफ इंडिया – द लेजेंडरी पर्सनालिटीज” रहा। विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर बाल मेले और विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जहाँ बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजन स्टॉल और ड्रोन, हवाई जहाज व एस-400 मिसाइल जैसे मॉडल प्रमुख आकर्षण रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं गाजीपुर से सुजीत कुमार सिंह की खास रिपोर्ट
2025111417282640982536.mp4
20251114173039883187320.mp4
20251114173242496432767.mp4
20251114173549511331066.mp4
20251114173605789108854.mp4
