बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का गुस्सा उस समय भड़क गया जब उनके घर के बाहर खड़े कुछ मोबाइल कैमरामैन लगातार उनकी रिकॉर्डिंग कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, सनी देओल जैसे ही अपने घर से बाहर निकले, एक फ्रीलांस कैमरामैन ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसे देख सनी देओल नाराज़ हो गए और कैमरे की ओर इशारा करते हुए बोले— “शर्म नहीं आती? सुबह से घर के बाहर खड़े हो!” इस दौरान उनकी सिक्योरिटी टीम ने मीडिया कर्मियों से दूरी बनाए रखने की अपील की। सनी देओल का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स इसे उनकी प्राइवेसी की मांग बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि सितारों को मीडिया के प्रति संयम रखना चाहिए। देखे महाराष्ट्र से राजेश शिवहरे की खास रिपोर्ट
20251113173443923465750.mp4
