वाराणसी । सामाजिक सरोकार और जनसेवा की भावना के तहत नाइक एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वर्गीय मुकुंद लाल अग्रवाल की पावन स्मृति में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन मेगा शिविर (लेन्स प्रत्यारोपण सहित) का आयोजन 15 नवम्बर 2025 को हिन्दू सेवा सदन चिकित्सालय, बॉसफाटक, वाराणसी के सहयोग से किया जा रहा है । इस संदर्भ में सूचना सांझा करने के उद्देश्य से गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कन्हैलाल स्मृति भवन, रथयात्रा में किया गया, जहां शिविर की विस्तृत जानकारी सांझा की गई। प्रेस वार्ता में आयोजकों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग को बेहतर नेत्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक कारणों से दृष्टिहीनता का शिकार न हो । राजेन्द्र मोहन साह (सचिव, प्रबंध समिति, हिन्दू सेवा सदन चिकित्सालय) ने बताया कि शनिवार, 15 नवम्बर 2025 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक नाइक एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्रा. लि. के परिसर (प्लॉट नं. 279, गणेशपुर, भेल के सामने, तरना, वाराणसी) में आयोजित होगा । जहां वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक चंद्रा मरीजों की जांच कर योग्य रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेन्स प्रत्यारोपण सहित) करेंगे। साथ ही निःशुल्क चश्मा एवं दवाओं का वितरण भी किया जाएगा । अशोक कुमार गुप्ता (अध्यक्ष, प्रबंध समिति, हिन्दू सेवा सदन चिकित्सालय) ने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सुविधा मिले । इस शिविर के माध्यम से हम सैकड़ों मरीजों की दृष्टि पुनः लौटाने का प्रयास करेंगे । इस शिविर के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि 100 से अधिक मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन किया तथा 200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किए जाएं ।” डॉ. अभिषेक चंद्रा (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने कहा कि “मोतियाबिंद आज भी दृष्टिहीनता का प्रमुख कारण है । अगर समय रहते इलाज कर लिया जाए, तो रोगी की दृष्टि पूरी तरह वापस लाई जा सकती है । यह शिविर समाज के जरूरतमंदों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा ।” भानू अग्रवाल (संस्थापक, नाइक एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्रा. लि.) ने कहा कि “यह शिविर स्व. मुकुंद लाल अग्रवाल जी की स्मृति को समर्पित है । उन्होंने सदैव समाज सेवा को प्राथमिकता दी और उसी प्रेरणा से यह आयोजन किया जा रहा है।” उन्होने कहा कि शहर का पुराने चिकित्सा संस्थानों में एक हिन्दू सेवा सदन चिकित्सालय सदैव आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों के लिए तत्वर रहता है, इसी लिये स्व. मुकुंद लाल अग्रवाल की स्मृति में आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन मेगा शिविर के लिए हिन्दू सेवा सदन चिकित्सालय को सहभागी बनाया है । इस दौरान अनिल रस्तोगी, नरेन्द्र भुरारिया, विनोद खोटक, सत्यप्रकाश जालान, सतीश सेठ मौजूद रहे । निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के पंजीकरण हेतु संपर्क करे - संतोष कुमार यादव (पार्षद) - 8081125238, ऋषभ मल्होत्रा - 7985446723, 9450348698, राजकुमार वाही - 9307771827 रविन्द्र गुप्ता
