जिले में 70 वर्ष उपर के लोगों का 36315 आयुष्मान कार्ड बना स्टेट रैंकिंग में एक 11 वें स्थान पर
गाजीपुर । आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनपद में जिला अस्पताल महिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड से फ्री में इलाज होने लगा है । मौजूदा समय में जनपद में 19 सरकारी चिकित्सालयों सहित 16 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध हैं । जो जनपद में इस योजना से 223148 परिवारो का 852919 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर जनपद स्टेट रैंकिंग में 14 में स्थान पर है । तथा आयुष्मान वय वंदना के अंतर्गत 70 वर्ष से ऊपर के 36315 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना कर जनपद स्टेट रैंकिंग में 11 वें पायदान पर है । अब तक इस योजना के अंतर्गत जनपद के 79658 लोग आयुष्मान कार्ड से अपना इलाज भी करवा चुके हैं। इसमें हृदय रोग, कैंसर रोग, हड्डी रोग, नेत्र तथा प्रसव के लाभार्थी अधिक हैं । इस समय जनपद में कुल 35 चिकित्सालय जिसमें 19 सरकारी चिकित्सालयों सहित 16 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध हैं । शासन द्वारा आयुष्मान योजना की पात्रता हेतु निम्न निर्धारित की गई है ।
- 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना की सूची में शामिल ।
- राशन कार्ड में परिवार के 6 या अधिक सदस्य।
- अंत्योदय कार्डधारक ,
- 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता। पंजीकृत श्रमिक ।
अब कोई भी व्यक्ति का घर बैठे आयुष्मान कार्ड बन सकता है , इसके लिए उसे सर्वप्रथम प्ले स्टोर पर आयुष्मान एप डाउनलोड कर लें । आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ और भी आसान लिखा आएगा , इस पेज को डाउनलोड कर लें । इसके बाद इसमें मांगी गई , जानकारी को चरणबद्ध दर्ज करते जाएं और कार्ड अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय और पंजीकृत अस्पताल में भी बनवा सकते हैं। रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
