स्तुति चैरिटेबल सोसाइटी के तत्वावधान में जारी है सात दिवसीय महोत्सव, डॉ. निरुपमा सिंह के समाजोपयोगी प्रयासों की राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह और न्यायमूर्ति प्रकाश सिंह ने की सराहना
ग्राम खूझी में भक्ति, ज्ञान और सेवा का अद्भुत संगम, कथा मंच से समाजोत्थान का संदेश — संस्कार से सेवा, सेवा से सशक्तिकरण
उद्यान, पर्यावरण और स्वास्थ्य को समर्पित रहा दूसरा दिन, महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण पर केंद्रित विशेष सत्र आयोजित
श्रीमद्भागवत कथा एवं जनजागरण महोत्सव” का दूसरा दिन रहा बेहद ख़ास, ज्ञान और भक्ति से गुंजा संपूर्ण वातावरण
ग्राम खूझी बना भक्ति, ज्ञान और जागरूकता का केंद्र, स्तुति चैरिटेबल सोसाइटी के तत्वावधान में जारी है सात दिवसीय महोत्सव
प्रतापगढ़। ग्राम खूझी (ब्लॉक मांधाता) की पावन भूमि पर “श्रीमद्भागवत कथा एवं जनजागरण महोत्सव” के द्वितीय दिवस का आरंभ अद्भुत ऊर्जा और उल्लास के साथ हुआ। स्तुति चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा आयोजित इस महोत्सव में समाजसेविका डॉ. निरुपमा सिंह के नेतृत्व में भक्ति के साथ सेवा और विज्ञान का सुंदर समन्वय देखने को मिला। इस भव्य आयोजन के दूसरे दिन यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री प्रकाश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दोनों गणमान्य अतिथियों ने डॉ. निरुपमा सिंह के सेवाभाव, सामाजिक चेतना और आयोजन की सार्थकता की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजनों से समाज में न केवल आध्यात्मिक जागृति आती है, बल्कि सेवा, शिक्षा और स्वावलंबन की भावना भी मजबूत होती है।” उद्यान, पर्यावरण, स्वास्थ्य और भक्ति को समर्पित रहा दूसरा दिन महोत्सव के द्वितीय दिवस पर तीनों सत्रों ने प्रकृति, स्वास्थ्य और अध्यात्म का अद्भुत संगम रचा। प्रथम सत्र में उद्यान विशेषज्ञों द्वारा फल, फूल, सब्ज़ी और औषधीय पौधों की वैज्ञानिक खेती पर मार्गदर्शन दिया गया साथ ही ग्रामीणों को निःशुल्क पौधों का वितरण किया गया। द्वितीय सत्र महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को समर्पित रहा, जहाँ स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, प्रारंभिक पहचान और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाई गई। तृतीय सत्र में आचार्य श्री राजन दीक्षित जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य प्रवाह हुआ, जिसमें नारद-भक्ति संवाद से भक्ति का उद्गम और व्यास-नारद संवाद से ज्ञान का प्रकाश फैला, जिससे श्रद्धालु भक्ति और आत्मिक आनंद की अनुभूति में भाव-विभोर हो उठे। इस अवसर पर स्तुति चैरिटेबल सोसाइटी की अध्यक्षा डॉ. निरुपमा सिंह ने कहा “श्रीमद्भागवत कथा केवल अध्यात्म का नहीं, बल्कि समाजोत्थान का माध्यम भी है। हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों में भक्ति के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण का संदेश पहुँचे। जब सेवा और साधना साथ चलते हैं, तभी सच्चे अर्थों में समाज में परिवर्तन आता है। इस महोत्सव के माध्यम से हम यही संकल्प दोहरा रहे हैं, संस्कार से सेवा और सेवा से सशक्तिकरण।”द्वितीय दिवस के आयोजन में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सह संयोजक राघवेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रभारी केके सिंह, लाल बहादुर महेंद्र, राघवेंद्र सिंह (डीजीसी प्रतापगढ़), श्री रवि सिंह समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
