फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
यूपी, गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के बड़ी कुरमौल का रहने वाले 16 वर्षीय शिवम प्रजापति की मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शिवम योगेंद्र प्रजापति का पुत्र था और दो भाइयों में छोटा था। वह इंटरमीडिएट (12वीं) का छात्र था।
मंगलवार रात्रि वह देवरिया जाने के लिए कुसम्ही रेलवे स्टेशन पहुंचा था। बताया जा रहा है कि ट्रेन पकड़ने के दौरान वह अचानक फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान आलोक पासवान ने इस पर शोक जाहिर की है । रिपोट - जसवीर मोदनवाल 151167985
