दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद अब उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिले के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खास तौर पर मऊ रेलवे स्टेशन पर पुलिस और जीआरपी की संयुक्त टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। यात्रियों के बैग, लगेज और संदिग्ध वस्तुओं की गहन जांच की गई। वहीं स्टेशन परिसर और आसपास खड़ी लावारिस गाड़ियों पर ताला लगाया गया और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सतर्कता अभियान सुरक्षा को लेकर एहतियात के तौर पर चलाया जा रहा है। मऊ में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। देखे मऊ से विजय कुमार की खास रिपोर्ट
20251111195005460348516.mp4
