गाजीपुर । पुलिस महानिदेशक व अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ के मार्गदर्शन में एएनटीएफ थाना गाजीपुर की पुलिस टीम द्वारा दिन सोमवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार सौरभ कुमार सोनी (24 वर्ष) पुत्र मुन्ना सोनी निवासी डिबूलगंज (दुर्गा मंदिर) थाना अनपरा जनपद सोनभद्र से 390 ग्राम अवैध हेरोइन (जिसकी अनुमानित मूल्य) 78 लाख रुपए बताई जाती है , इसके साथ up 64 ak 4943 मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन सहित 520 रू नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । इस अभियुक्त को कड़ाई पूर्वक पूंछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि यह हीरोइन सस्ते दामों में खरीद कर आसपास के कस्वो व जनपदों में अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाते हैं । तथा अपने परिजनों के भरण पोषण करने के साथ अपनी शौक पूरा करने का काम करते हैं । इस अभियुक्त के विरुद्ध सोनभद्र जिले के पिपरी थाना पर मु. अ. सं. 222/2025 धारा, 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए, विधिक कार्रवाई किया गया । इस कार्रवाई के दौरान गाज़ीपुर के (प्रभारी निरीक्षक) सुरेंद्रनाथ सिंह एवं (उपनिरीक्षक) आदित्य नारायण सिंह , (आरक्षी) अमित कुमार चौरसिया , इंद्रपाल सिंह के साथ एएनटीएफ यूनिट वाराणसी के (मुख्य आरक्षी) अभिषेक कुमार , इंद्रजीत कुमार , (आरक्षी) शशिधर पांडेय , आशुतोष त्रिपाठी के साथ सोनभद्र जिले के पिपरी (थानाध्यक्ष) सत्येंद्र कुमार राय व (हेड कांस्टेबल) महेश, राजेश इत्यादि लोग मौजूद रहे । रिपोट - जसवीर मोदनवाल 151167985
