थाना मुकंदपुर के अंतर्गत गांव खानपुर बे आबाद में देर रात पुलिस और कुख्यात सोनू खत्री गैंग के गुर्गों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम जब एक ईंट भट्ठे के पास आरोपियों की तलाश में पहुंची, तो बदमाशों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। करीब 12 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू किया। इस दौरान एक आरोपी के दोनों पैरों में, जबकि दूसरे के दाएं पैर में गोली लगी। घायल दोनों बदमाशों को सिविल अस्पताल नवांशहर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एसएसपी मेहताब सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन पुत्र करनैल सिंह (जेठपुर, जालंधर) और इशविंदर कौल उर्फ बाबा (ऊंचा, थाना पातड़ा, जालंधर) के रूप में हुई है। दोनों पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और यह सोनू खत्री गैंग से जुड़े हुए हैं। देखे पंजाब से राजेश शिवहरे की रिपोर्ट
20251111134600164256305.mp4
20251111134601410233138.mp4
20251111134613812440145.mp4

