वाराणसी । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका)में आज दिनांक 10- 11- 2025 को बरेका महाप्रबंधक, सोमेश कुमार के मार्गदर्शन एवं प्रधान वित्त सलाहकार, मुक्तेश मित्तल के नेतृत्व में स्व-विकसित “ई-गेट पास” वेब आधारित अनुप्रयोग का शुभारंभ कर दिया गया।
इस अनुप्रयोग का विकास पूर्णत: बरेका के आईटी दल द्वारा किया गया है, जिसका उद्देश्य परिसर में आगंतुकों के प्रवेश एवं निकास प्रक्रिया को डिजिटल, पारदर्शी और कुशल बनाने के साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस प्रणाली के माध्यम से सभी आगंतुकों को अब ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे समय की बचत होगी और सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। गेट पर प्रवेश करने से पूर्व आगंतुकों को ई-गेट पास सुरक्षा कर्मियों को दिखाना होगा, जिसका सत्यापन सुरक्षा कर्मियों द्वारा ई-गेट पास के QR कोड को स्कैन कर किया जा सकेगा|
*ई-गे ट पास प्रणाली की प्रमुख विशेषताएँ:*
• पूर्णतः वेब आधारित, किसी भी ब्राउज़र से उपयोग योग्य
• आगंतुकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं सत्यापन सुविधा
• वास्तविक समय (Real-Time) में डेटा निगरानी
• सुरक्षा एवं पारदर्शिता में वृद्धि
• कागज़ रहित (Paperless) प्रक्रिया
शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर प्रधान वित्त सलाहकार, श्री मुक्तेश मित्तल ने कहा कि “यह प्रणाली बरेका में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल कार्यकुशलता बढ़ेगी बल्कि सुरक्षा और पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।”
इस अवसर पर वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/मु. श्री अजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ आंकड़ा संसाधन प्रबंधक,श्री संतोष कुमार सिंह, आंकड़ा संसाधन प्रबंधक,श्री सुरेन्द्र कुमार,वरिष्ठ अभियंता (आई.टी.) श्री नईम अख्तर, श्री प्रमोद कुमार ,श्री मो. आजम एवं मुख्य समयपाल,श्री अजय कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे ।। रविन्द्र गुप्ता
