फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग द्वारा संचालित मैकेनाइजेशन एंव इन-सीटू योजनान्तर्गत समस्त कृषि यन्त्रों जिसकी बुकिंग दिनांक 15.10.2025 से 29.10.2025 के मध्य जनपद के जिन कृषको द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर आॅनलाइन बुकिंग की गयी है, जिसमें लाभार्थियो का चयन दिनांक 11.11.2025 को दोपहर 12.00 बजे से कृषि भवन प्रतापगढ़ के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की उपस्थिति में ई-लाटरी के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने जनपद के समस्त संबधित कृषक बन्धुओ से कहा है कि जिनके द्वारा कृषि यन्त्रो हेतु आनलाइन बुकिंग की गयी है। उनसे अनुरोध है कि ई-लाटरी हेतु निर्धारित तिथि, स्थान व समय पर उपस्थित रहकर ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियो के चयन में सहभागिता करने का कष्ट करे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
