कायस्थ परिवार के लोगों से की मुलाकात
भगवान चित्रगुप्त मंदिर में समाज के सभी लोगों को जोड़ने की किया अपील
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। काशी प्रान्त के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता अपने प्रतापगढ़ प्रवास के दौरान रविवार को देर रात्रि नगर के जेल रोड स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में पहुंचकर मत्था टेका और विधिवत पूजन आरती किया। इस दौरान उन्होंने जनपद के कायस्थ परिवार से जुड़े सम्मानित लोगों से मुलाकात कर लोगों से भगवान चित्रगुप्त को केवल कायस्थ समाज तक ही सीमित न रखकर समाज के सभी वर्गों को जोड़ने की अपील किया । उन्होंने कहा भगवान चित्रगुप्त कायस्थ परिवार के अधिष्ठाता भगवान जरूर है लेकिन वह समाज के सभी वर्गों का लेखा जोखा रखने का काम करते है। कायस्थ परिवार भगवान चित्रगुप्त को अपना भगवान और ईस्ट मानकर पूजा आराधना करता है जो करना भी चहिए लेकिन क्योंकि भगवान चित्रगुप्त समाज के सभी वर्गों के जीवन कार्यों का लेखा जोखा रखते है इसलिए वह सभी के ईस्ट हुए। इस अवसर पर उन्होंने चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि इस प्रांगण को आर्थिक आधार से समृद्ध बनाने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए ताकि इसका रखरखाव सहजता से हो सके। इस अवसर पर जिला कायस्थ सभा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार खरे, भाजपा के जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, संजय खरे, अमितेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ गौरव श्रीवास्तव, डॉ क्षितिज श्रीवास्तव, राजकुमार सिन्हा, और राजीव सक्सेना ने महेश जी को भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अमितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विनोद कुमार श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव,आशुतोष सक्सेना, शिशिर खरे,भाजपा के महामंत्री राजेश सिंह, डॉ अनिल कुमार खरे, डॉ अविनाश श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव,अंकुर श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, अक्षय वर्मा, राहुल श्रीवास्तव,अश्वनी श्रीवास्तव, डॉ शंकर सहाय, नितेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव एडवोकेट, अनूप श्रीवास्तव, डॉ विजय श्रीवास्तव, जय प्रकाश श्रीवास्तव, अजीत खरे,महिला संवेदना से अध्यक्ष मीना श्रीवास्तव, मानता श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, कमला श्रीवास्तव, जया सहाय, गीता श्रीवास्तव, मीरा श्रीवास्तव, कंचन खरे,निधि श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
