मध्य प्रदेश शिवपुरी पिछोर गल्ला मंडी में सरकारी डाक के माध्यम से मूंगफली की खरीदी के दौरान एक बार फिर किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आज बामौर गुर्रा ग्राम के किसान मंत्रम मूंगफली बेचने मंडी पहुंचे थे। किसान की डाक बोली दिनेश कुमार भारद्वाज ट्रेडिंग कंपनी द्वारा तोड़ी गई। जब किसान ने अपनी मूंगफली की तलाई (तौल) करवाई, तो पता चला कि कांटे में गड़बड़ी कर हर तोल पर लगभग 1 किलो मूंगफली चोरी से अधिक ली जा रही थी। जब यह बात किसान को पता चली, तो उसने मंडी परिसर में हंगामा कर दिया और आक्रोश में आकर सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने समझाइश देकर जाम खुलवाया और मामला शांत कराया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस पूरे खेल में मंडी प्रबंधन या अधिकारियों की मिलीभगत है या नहीं। जानकारी के अनुसार, लगभग एक माह पहले भी इसी तरह की शिकायत सामने आई थी, जिस पर कुछ व्यापारियों को दंडित किया गया था। इसके बावजूद मंडी में किसानों के साथ लगातार धोखाधड़ी की घटनाएं दोहराई जा रही हैं। रिपोर्टर राजू जाटव पिछोर

20251110171923958745172.mp4
20251110172014772265576.mp4
20251110172212901765548.mp4
20251110172217531345175.mp4