संगम की रेती पर माघ मेले 2026 की तैयारियों का शुभारंभ सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुआ। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पुलिस लाइन स्थापना हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरि जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार, एडीसीपी (कानून-व्यवस्था) डॉ. अजय पाल सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस बार माघ मेले को और भव्य व सुरक्षित रूप में आयोजित किया जाएगा। मेले में 17 अस्थायी थाने और 40 पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी, साथ ही एटीएस बल की तैनाती भी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि माघ मेला 2026 में शाकाहारी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि धार्मिक वातावरण की पवित्रता बनी रहे। प्रशासन ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक योजना तैयार की है।
प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा, फास्ट न्यूज़ इंडिया

20251110164121484251265.mp4
20251110164134160377085.mp4
20251110164149146333280.mp4
20251110164203792222217.mp4
20251110164219547734326.mp4
20251110164244673645173.mp4
20251110164405332441584.mp4