वैदिक धाम श्री आदिशक्ति मां काली मंदिर , नेहरू पार्क , प्रयागराज के परम पवित्र प्रांगण में नवदिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महपुराण के समापन सत्र में कथा व्यास आचार्य श्री तरंग जी महाराज के श्रीमुख से बांके बिहारी कृष्णा कन्हैया माखन चोर की कथा सुनकर सभी भक्तगण और श्रद्धालु जन भावविह्वल और मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करते रहे।कथा संयोजक महंत आचार्य वेद मूर्ति अखिलेश द्विवेदी और यज्ञ आचार्य उत्कर्ष दत्त त्रिपाठी द्वारा समस्त भक्तों ,श्रोताओं, श्रद्धालुओं और धर्मानुरागियों सहित संपूर्ण समाज और विश्व कल्याण की कामना हेतु अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान कृष्ण कन्हैया और जगत जननी जगदंबा मैया काली से प्रार्थना करते हुए नगर वासियों को आशीर्वाद और धन्यवाद दिया गया। यज्ञ की पूर्णाहुति ही हमारी समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करती है । यज्ञ पूर्णाहुति के दर्शन मात्र से ही हमारे समाज का कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन भगवान का अमृत प्रसाद पान कर अपने जीवन को धन्य किए । वेद मूर्ति आचार्य अखिलेश दिवेदी जी ने कहा कि प्रसाद प्रभु के साक्षात दर्शन कराता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आचार्य प्रभाकर शुक्ला , आचार्य पप्पू शुक्ला, आचार्य ऋषिकेश शुक्ला और आचार्य प्रमोद त्रिपाठी सहित हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय वरिष्ठ अधिवक्ता एवं आई के चतुर्वेदी , पूर्व अध्यक्ष , प्रभाशंकर मिश्रा, ए सी तिवारी पूर्व महासचिव, के के द्विवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, संतोष मिश्रा पूर्व संयुक्त मंत्री प्रशासन, अशोक कुमार उपाध्याय, राकेश कुमार उपाध्याय, बी डी पाण्डेय, विजय पाण्डेय, एस एम तिवारी, पंडित पीसी पाठक,के एन मिश्रा ,राजीव ओझा, रामदेव पाठक , उग्रसेन पांडे , भारतेंदु पाठक, राजशेखर श्रीवास्तव, अरविंद दुबे ,, सुजीत सिंह बलिया , ओम प्रकाश कुशवाहा, विक्रांत यादव ,ओ पी पांडे और अमृत पाठक , दिलीप सिंह सहित अनेकों अधिवक्ता गण मौजूद रहे। इसके अलावे सैनिक कॉलोनी के निवासी इंजीनियर अरुण पांडे , सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर लोलारक मिश्रा ,विनोद मिश्रा, शिवाजी सिंह, राजीव दुबे , अनिल सिंह, बृजेश चौहान,आर ए सिंह,अजय सिंह ,आई जे राय, राघव राम चौबे ,अंकित चौबे, बृजेश मिश्रा, वीरू तिवारी, श्रीमती बिंदु कुशवाहा , श्रीमती आशा देवी और हजारों की संख्या में माताएं एवं श्रोतागण उपस्थित रहे। इस यज्ञ अनुष्ठान और भागवत कथा के आयोजन में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रीना देवी और निहाल कुमार उर्फ बच्चा भाई द्वारा तन, मन धन से सहयोग दिया गया। सभी भक्तगणों , श्रद्धालुओं और सहयोगियों को वैदिक धाम संस्थान के महंत आचार्य वेदमूर्ति अखिलेश द्विवेदी एवं डॉ ब्रजेश चतुर्वेदी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए परमपिता परमेश्वर से अनागत भविष्य की मंगल कामना हेतु प्रार्थना की गई। रिपोर्ट मनोज सिंह
