EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

यूपी हरदोई भारतीय किसान यूनियन अंबवता ने डीएपी की मारा मारी को लेकर ग्यापन सौपा
Link
  • 151171104 - SAROJ KUMAR 0 0
    09 Nov 2025 14:52 PM



यूपी हरदोई सदर कलेक्ट्रेट परिसर भारतीय किसान यूनियन ने डीएपी की मारा मारी और कमी को लेकर सडकों पर प्रदर्शन किया। राजेश कुमार दिक्षित ने बताया डी एपी का पूरे जनपद हरदोई मे वही हाल है। जो यूरिया का हुआ था आखिर इतनी उर्वरक की कमी कैसे हुई और गयी कहा उर्वरक। जिला अधिकारी व कृषि अधिकारी कहते उर्वरक की कोई कमी नही है। और समितियों पर किसानो की लाइने खत्म नही हो रही। एक एक किसान हप्तों लाइन मे लगना पड रहा है। बिचौलिए आकर उर्वरक लेकर चले जाते उनको न लाइन मे लगना न टोकेन लेना। गरीब परिवार किसान ही हमेस पिसता है। पूरे जनपद हरदोई मे एक एक सचिव कयी समितियां चला रहे दूसरी पे जाते है तो पहली समिति बंद रहती यानी एक समिति चालू करने के लिए एक को बंद करने पड रहा। इसलिए किसानों को भारी नुकसान हो रहा और अधिक समय भी लग रहा। यदि उर्वरक प्रणाली सही नही हुई तो भारतीय किसान यूनियन भारी आक्रोश के साथ आन्दोलन करेगी मौके पर उपस्थित निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजेश कुमार दिक्षित जी आदि लोग उपस्थित रहे। देखे टंडीयावा से सरोज तिवारी की रिपोर्ट 151171104 

20251109145134220343106.mp4



Subscriber

188125

No. of Visitors

FastMail