यूपी हरदोई। सिनेमा चौराहा आर आर इंटर कॉलेज मे क्रिकेट लीग टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। जिसके आयोजित कराने वाले सौरभ सिंह जी जिसका उद्घाटन माननीय श्री आबकारी मंत्री श्री नितिन अग्रवाल जी ने किया था। इसका उद्देश्य जनपद हरदोई मे क्रिकेट को बढावा देना नही बल्कि बच्चो को स्वयं आत्म निर्भर बनाना है। यही हरदोई सदर व ग्रामीण छेत्र के बच्चे विकसित होकर क्रिकेट के हुनर सीखकर हरदोई जनपद ही नही उत्तर प्रदेश सरकार व देश का नाम रोशन करेगे मौके पर उपस्थित कमैन्टरी टीम व दर्शक उपस्थित रहे। देखे टंडीयावा से सरोज तिवारी की रिपोर्ट 151171104
20251108164523502764037.mp4
