यूपी हरदोई। विकास खंड टडियावां थाना टडियावां से हरिहरपुर रोड नहर मोड पर मोटर साइकिल चालक के नशे मे होने पर मोटर साइकिल व साइकिल से टकरा गया जिसमे गंभीर चोटे आयी। गाडी संख्या नंबर up 30Aj 0877 जो टडियावां कस्बे से हरिहरपुर तरफ निकला था। तभी नहर मोड पर बरौली निवासी निर्मल बरौली से टडियावां जा रहे थे। तभी मोड पर अग्यात नाम नशे की हालत मे मोटर साइकिल की टक्कर साइकिल मे मार दी टक्कर इतनी जोर थी। कि साइकिल बिल्कुल टूट गई जो चलने के लायक नही बची। और उसने एक पुलिस कर्मी की बाइक भी टक्कर मारदी उनके भी चोट आ गई अंत मे एम्बुलेंस बुलाकर उस अग्यात मोटर साइकिल चालक व साइकिल वाले को टडियावां अस्पताल भिजवाया गया मौके पर मौजूद तमाम जनमानस उपस्थित रहा। देखे टडियावां से सरोज तिवारी की रिपोर्ट 151171104
20251108160456836361474.mp4
